#2 चैंपियंस लीग टी20
चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की घोषणा साल 2008 में हुयी थी और इसका पहला संस्करण साल 2009 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर में हो रही टी20 लीग की टॉप टीमें हिस्सा लेती थी। इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मिलकर आयोजित करवाते थे। इस टूर्नामेंट का का आखिरी संस्करण साल 2014 में खेला गया था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को दुनिया भर की टॉप टीमों को एक साथ देखने का मौका मिलता था। हालांकि, दर्शकों की कमी के कारण इसके आयोजन को बंद कर दिया।
#1 एफ्रो एशिया कप
एफ्रो एशिया टूर्नामेंट पहली बार साल 2005 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट अफ्रीका XI और एशिया XI के बीच खेला जाता था। इस टूर्नामेंट को आईसीसी ने भी अपनी मान्यता प्रदान कर दी थी और इनके मैचों को वनडे मैचों का दर्जा दे दिया था। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य एशिया क्रिकेट काउंसिल और अफ्रीका क्रिकेट काउंसिल के लिए धनराशि अर्जित करना था। इस टूर्नामेंट के दो ही सीजन आयोजित हुए थे। पहला सीजन दोनों ही टीमों के बीच बराबरी पर रहा था। वहीं, 2007 में इस टूर्नामेंट में 3 वनडे मैचों के साथ-साथ एक टी20 मैच भी खेला गया था और इन सभी मैचों को एशिया XI ने जीता था। हालाँकि बाद में इस टूर्नामेंट को ब्रॉडकास्टर्स के साथ विवाद और अन्य मुद्दों के चलते बंद कर दिया गया।