3 Cricketers Who Died In Young Age: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिससे लोगों की भावनाएं भी उसके साथ जुड़ी होती हैं। फैंस क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजते हैं, खेल के मैदान पर क्रिकेटर्स के ऊपर पूरे देश की इज्जत का भार होता है। क्रिकेटर्स खेल को जीतने के लिए पूरी जी- जान लगा देते हैं। उन अद्भुत पलों को भावनाओं के जरिए जाहिर करना बहुत मुश्किल है। क्रिकेट में खिलाड़ी बल्ले, गेंद या फिल्डिंग से मैच जिताते हैं। साथ ही अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह खिलाड़ी लोगों के दिलों में राज करते हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई लेकिन वह अपनी उम्र से पहले ही हमे अलविदा कह चुके हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिनकी मौत की खबर सुन पूरे देश में मातम पसर गया था।
ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने बेहद कम उम्र में दुनिया को कह दिया था अलविदा
3.आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज
साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज की एक घरेलू मुकाबले के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। दरअसल क्रिकेट के मैदान पर सीन एबाट की गेंद से फिल ह्यूज के सिर पर चोट लग गई थी। चोट इतनी तेज थी कि ह्यूज तुरंत ही जमीन पर गिर पड़े थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
2.आर्कीबाल्ड जैक्सन
5 सितंबर 1909 को स्कॉटलैंड के लानार्कशायर में आर्कीबाल्ड जैक्सन का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम आर्कीबाल्ड एलेक्जेंडर जैक्सन था। बहुत ही कम उम्र (19 साल की उम्र) में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल गया। लेकिन इस स्टार ने महज 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की वजह टीबी बताई गई। 16 फरवरी 1933 को आर्कीबाल्ड जैक्सन ने आखिरी सांस ली थी
1. इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉस बेकर
इंग्लैंड क्रिकेट के युवा खिलाड़ी जॉस बेकर 20 साल की बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने साल 2021 में मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला कांट्रैक्ट साइन किया था। जॉस बेकर अपनी मौत से एक दिन पहले क्रिकेट के मैदान पर विकेट चटका रहे थे।