#2 ड्वेन लेवरॉक
2007 के विश्वकप के लिए बरमुडा जैसी टीम ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया था। वह विश्वकप वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ था और इस कारण बरमुडा जैसी टीम को दर्शकों और प्रशंसकों का खासा समर्थन भी मिला था। बरमुडा ने इस विश्वकप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और हार का सामना किया था। लेकिन उस हार से उबरते हुए अपने दूसरे मुकाबले में इस टीम ने भारत के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की 3 ऐसी बातें जो शायद आपको भी पता नहीं होंगी
इस मैच में 17 साल के मलाकी जोन्स ने भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को पवेलियन भेजकर अपना सपना साकार किया और इस विकेट की सबसे खास बात यह थी कि उथप्पा का कैच बरमुडा के ड्वेन लेवरॉक ने स्लिप पर क्षेत्ररक्षण करते हुए पकड़ा था। यह कैच इतना शानदार था कि इसे कैच ऑफ द डिकेड कहते हुए बरमूडा के दर्शकों ने जमकर सेलिब्रेशन किया था। इस कैच के जरिए उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।