वर्ल्ड कप 2019: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की 3 ऐसी बातें जो शायद आपको भी पता नहीं होंगी

India vs Australia

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 14वें मैच में भारत ने शानदार तरीके से खेलते हुए विगत चैंपियन और पिछले दस वनडे मैचों से लगातार जीतती आ रही ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। इंग्लैंड के ओवल में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैच के अंत में विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ।

भारतीय टीम के शीर्ष क्रम से लेकर अंतिम खिलाड़ी तक सभी ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बल पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान पर रोक लगा दी। भारत की ओर से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को एक शतकीय साझेदारी की बदौलत शानदार शुरुआत दिलाई और इसके बाद कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी लाजवाब पारियां खेली।

यही कारण रहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का विशाल लक्ष्य गिया। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धीमी रही। क्योंकि भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और कलाई स्पिनरों ने भी मैच को बांधे रखा। नतीजतन भारत ने 36 रनों के अंतर से दुनिया की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की।

हालांकि इस मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा तीन ऐसी महत्वपूर्ण बातें भी हुईं या ऐसे मामले सामने आए, जिन पर शायद किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। आज हम आपको मैच की उन 3 अनकही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#3 स्टंप के ऊपर लगी बेल्स का न गिरना

Devid Warner

बल्लेबाज के पीछे लगे स्टंप पर रखी हुई बेल्स के साथ अक्सर यह देखा जाता है कि बॉल के स्टंप पर लगने भर से ही जिंग बेल्स ग्रोव से उखड़ जाती हैं। लेकिन पिछले कुछ मैचों से इस मामले में एक नया विवाद देखने को मिला है। दरअसल पिछले 14 मैचों से पांचवी बार यह देखा गया कि गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी बेल्स स्टंप से अलग नहीं हुई हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के 14वें मैच में भी यह नजारा देखने को मिला। जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह के ओवर में डेविड वॉर्नर को जीवन दान मिला। इस ओवर के दौरान गेंद स्टंप पर लगी लेकिन बेल्स स्टंप से अलग नहीं हुईं और भारी भरकम जिंग की घंटी भी नहीं बजी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 इंग्लैंड में चार वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन

Shikhar Dhawan

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर इस वजह से भी एक शानदार जीत दर्ज की, क्योंकि उसने अपनी विरोधी टीम को एक विशाल लक्ष्य खड़ा करके दिया था और इसका पूरा श्रेय भारत के सलामी बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने एक शतकीय साझेदारी कर भारत को पहले ही मजबूत स्थिति में ला दिया था।

मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जहां 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक शानदार शतक जमाया। शिखर ने मैच में 109 गेदों पर 117 रन बनाए थे। अपने इस शतक के साथ ही धवन ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है, जिस पर शायद कम ही लोगों का ध्यान गया हो। दरअसल शिखर धवन इंग्लैंड में चार वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में तीन-तीन वनडे शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में धवन का यह छठा शतक था, उनसे आगे सात शतकों के साथ केवल सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ही हैं।

#1 ऑस्ट्रेलिया को मिला विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य

Virat Kohli & MS Dhoni

भारत ने आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को रोकते हुए वर्ल्डकप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया। इस बार के विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने इतना विशाल लक्ष्य रखा था, जो वर्ल्ड कप इतिहास में पहले कभी नहीं बना।

ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी विश्वकप में अभी तक पहली बार 350 से ज्यादा का स्कोर स्वीकार किया। इससे पहले 2015 के विश्वकप में श्रीलंका द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 312 रन का स्कोर खड़ा किया गया था। इसके साथ ही यह भारतीय टीम का विश्वकप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे उच्च स्कोर है। इससे पहले 1987 के विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़