ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा बॉल टैंपरिंग के शक के घेरे में आ गए हैं। दरअसल भारत के खिलाफ मैच के दौरान जम्पा अपनी पॉकेट से कुछ निकालकर गेंद पर रगड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या एडम जम्पा ने बॉल टैंपरिंग तो नहीं की है। आप भी देखिए वो वीडियो, जिसकी वजह से उन पर ये सवाल उठ रहे हैं।Adam Zampa tamper with ball against India ! @ICC @BCCI @cricketworldcup @imVkohli @msdhoni @sachin_rt @SGanguly99 @virendersehwag @cricketcomau pic.twitter.com/uKFJ612hKr— Sagar Tayde (@SagarTa47360539) June 9, 2019इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किया और बॉल टैंपरिंग की आशंका जाहिर की।एक यूजर ने लिखा कि क्या एडम जम्पा ने बॉल टैंपरिंग की है ?Did #AdamZampa just tampered the Ball ?? #CWC19 #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/dRHcOxp1NU— SP (@SuneelPofficial) June 9, 2019एक य़ूजर ने लिखा कि जम्पा ये क्या कर रहे हैं:what is zampa doing ? india vs Australia @ oval #thebharatarmy #BCCI #aajtakHD #ICC #cricketworldcup #imVkohli #ShreyaParanjape pic.twitter.com/Jl5mudyWTO— Vishal (@vishchit007) June 9, 2019एक यूजर ने लिखा कि जम्पा अपने पॉकेट से क्या निकाल रहे हैं:What #AdamZampa is taking out from his pocket?Are #Australia back to the old tricks again?#BallTempring #CWC19 #INDvAUS pic.twitter.com/CpD6C8EvY9— umar ishaque butt (@capisces) June 9, 2019इस तरह की आशंका जाहिर किए जाने के बाद टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस पर सफाई दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैंने जम्पा की वो तस्वीर तो नहीं देखी है पर मुझे इतना पता है कि उसके पास हैंड वार्मर्स रहते हैं। हर मैच में उसके पॉकेट में हैंड वार्मर्स रहते हैं। मैंने अभी ये वीडियो देखा नहीं है तो कुछ और टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि जितने भी मैच वो खेलता है उसके पास ये वार्मर जरूर रहता है।गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की वजह से ही एक-एक साल का बैन लग चुका है। दोनों हाल ही में टीम में वापस लौटे हैं। मगर अभी भी फैंस उनकी हूटिंग करते हैं। भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी ऐसा हुआ लेकिन कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा और स्मिथ से माफी भी मांगी। कोहली के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं