इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर तीन हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। अब उनके कवर के तौर पर ऋषभ पंत टीम में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक वह अगले 48 घंटों में टीम से जुड़ जाएंंगे।
इससे पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे। कंगारू तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल की उछाल लेती हुई गेंद, बल्लेबाजी के दौरान उनकी ऊँगली में जा लगी थी। हालांकि शिखर ने फिर भी खेलना जारी रखा और शतकीय पारी खेली। इसके बाद वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आये, उनकी जगह रविन्द्र जडेजा ने फील्डिंग की थी। आज उनकी ऊँगली की जांच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि धवन अब लगभग तीन हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ऋषभ पंत चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल होंगे। नजदीकी सूत्रों के अनुसार, "एक बार शिखर धवन की चोट से सम्बंधित सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी, तब टीम प्रबंधन उनके विकल्प की आधिकारिक घोषणा करेंगे और वह विकल्प पंत होने वाले हैं।"
उन्होंने इस संदर्भ में आगे कहा, "केएल राहुल से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कराई जा सकती है, जबकि ऋषभ पंत चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम इन विकल्पों को ध्यान में रखेंगे।"
इससे पहले ऋषभ पंत विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम प्रबंधन ने चुना था। बाएं हाथ के कीपर बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 5 वनडे खेले हैं और 23.25 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सफलता का स्वाद चखा है, मगर उनकी बल्लेबाजी की शैली एकदिवसीय मुकाबले के लिए अधिक अनुकूल है । पंत ने बल्ले से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।