#1 सुल्तान जरवानी
1996 के विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम ने अपना डेब्यू किया था। इस टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में थी, जो अपनी निडरता के लिए पूरे क्रिकेट जगत में विश्व प्रसिद्ध था। जरवानी को इसलिए क्रिकेट जगत में हमेशा याद किया जाता है, क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में वीरता का जबरदस्त नमूना पेश किया था।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में अब तक हुई इन पांच बातों ने सभी को किया हैरान
दरअसल उस मैच में जरवानी दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के खिलाफ बिना हेलमेट के ही बल्लेबाजी करने उतरे थे। गेंदबाजी के दौरान डोनाल्ड को लगा कि उनकी एक बाउंसर गेंद जरवानी के सिर में लगी है लेकिन कुछ पल बाद ही वह बल्लेबाज उठा और बिना हेलमेट के ही बल्लेबाजी करता रहा। जिसके बाद सुल्तान जरवानी को उनकी निडरता के लिए हमेशा याद किया जाता है।