Cricketers serious Disease: क्रिकेटर जब मैदान पर खेलने उतरते हैं तो हर किसी की नजर खिलाड़ी के ऊपर रहती है। मैच जीतने का प्रेशर, अपनी देश की शान बचाने की जिम्मेदारी हर देश के खिलाड़ी के ऊपर होती है। शायद यह बात फैंस समझ भी नहीं सकते हैं। जब वह स्टेडियम के स्टैण्ड में खड़े होकर खिलाड़ी और देश के लिए चीयर कर रहे होते हैं तो क्रिकेटर के लिए मैच जीतना कितना अहम हो जाता है। क्रिकेटर्स की वजह से ही फैंस को जीत का जश्न मनाने का मौका मिलता है। कई ऐसे मौके भी आए हैं जब खिलाड़ियों ने अपनी जान पर खेलकर क्रिकेट में शानदार मुकाम हासिल किया।
ऐसे तीन खिलाड़ी जो गंभीर बीमारी से रह चुके हैं पीड़ित
3.वसीम अकरम
एक समय पर वसीम अकरम डायबिटीज से पीड़ित थे। जब उन्हे इस बीमारी के लक्षण जैसे वजन घटना, प्यास लगना और थकान महसूस हुए तो उनके पिता ने उन्हें डॉक्टर के पास जाने को कहा। टेस्ट हुआ तो उन्हें टाइप 1 का डायबिटीज था। उस वक्त अकरम की उम्र 31 साल थी और वह अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस बीमारी को मात दी। सितंबर 2009 में उनका नाम हॉल ऑफ हेम में शामिल हुआ था।
2.ब्रायन लारा
साल 2002 में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा हेपेटाइटिस बी के शिकार हो गए थे। कोलंबो में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पूल गेम में सेंचुरी बनाने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रायन लारा की इस बीमारी की पुष्टि की थी। जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। यहां तक कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने लारा की स्थिति के बारे में बताने से इंकार तक कर दिया था।
1.युवराज सिंह
भारत को 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले युवराज सिंह उस वक्त कैंसर से पीड़ित थे। युवराज सिंह, 'मीडियास्टिनल सेमिनोमा' नाम के दुर्लभ कैंसर से पीड़ित थे। साल 2011 में उन्हें बाएं फेफड़े में कैंसर के ट्यूमर का पता चला था। युवराज ने कैंसर से जंग जीतकर जिंदगी की असली जंग जीती थी।