5 big records of Sachin Tendulkar which have been broken by Virat Kohli: क्रिकेट जगत में किंग की उपाधि पाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज 36 साल पूरे कर लिए हैं। कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद अपनी धूम मचाई और कुछ मामलों में उनसे भी आगे निकल गए। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों में अपना अलग ही खौफ पैदा किया।
साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट ने अब तक अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें से कुछ का टूट पाना तो काफी मुश्किल है। कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के भी तोड़े और उनमें से 5 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
5. वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा 50 प्लस के स्कोर
सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था, जो कि टूर्नामेंट के एक संस्करण में रिकॉर्ड था। तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड 20 साल बाद विराट कोहली ने तोड़ा और उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 8 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया।
4. वनडे में सबसे तेज 10000 रन
सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से वनडे में खूब धमाल मचाया और उन्होंने सबसे तेज 10000 रन पूरे किए थे। तेंदुलकर ने सिर्फ 205 पारियों में ऐसा किया था। उनका रिकॉर्ड विराट कोहली ने 205 पारियों में अपने वनडे करियर के 10000 रन पूरे करके तोड़ा।
3. वनडे वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए, जिसमें से एक टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन का भी रहा। कोहली ने 765 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर ने 2003 में 673 रन बनाए थे।
2. सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तोड़ा था। सचिन ने 623 पारियों में 27000 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे, जबकि कोहली ने 594 पारियों में ही उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
1. वनडे में सबसे ज्यादा शतक
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 50 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव माना जा रहा था लेकिन विराट कोहली ने ऐसा कर दिखाया। कोहली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इस उपलब्धि को अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। विराट ने जब यह रिकॉर्ड तोड़ा तो उस समय पूरा स्टेडियम उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाता नजर आया था।