Most Runs For India vs Pakistan : वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार चढ़ गया है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो गई है और टीम इंडिया ने भी गुरुवार से अपने मिशन चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कर लिया है। लेकिन फैंस को इस मिनी वर्ल्ड कप के महामुकाबले का इंतजार है। जब टीम इंडिया और चिर प्रतिदंद्वी टीम पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। ये ब्लॉकबस्टर मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में जबरदस्त जंग देखने को मिली है। जहां टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हमेशा ही छाए रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 मौजूदा बल्लेबाज जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
3.हार्दिक पांड्या- 209 रन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही जलवा देखने को मिला है। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में बल्ले से खूब हाथ दिखाएं हैं। जहां उन्होंने तूफानी अंदाज में रन कूटे हैं। हार्दिक ने 2017 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 पारियों में करीब 70 की औसत से 209 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 पचासे भी जड़े हैं।
2.विराट कोहली- 678 रन
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली इस वक्त कुछ खास लय में नहीं दिख रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला प्रचंड रूप में बोला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैचों में रनों का अंबार लगाया है। किंग कोहली ने 2009 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 52.15 की औसत और 3 शतक व 2 अर्धशतकों के दम पर 678 रन बनाए हैं।
1.रोहित शर्मा- 873 रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फॉर्म में आते हुए नजर आ रहे हैं। पिछली कुछ पारियों में उन्होंने अपना पुराना रंग दिखाया है। हिटमैन का पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त दमखम देखने को मिला है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 से 2023 तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।