#2 मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। हफीज ने 2007 के उस फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत की थी। हालांकि हफीज कुछ खास नहीं कर पाए थे और 1 रन बनाकर आरपी सिंह का शिकार बने थे। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी भी की थी और 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 25 रन खर्च किये थे।
हफीज एक बार फिर 2021 टी20 वर्ल्ड में भारत के खिलाफ खेलने के उत्सुक होंगे। उन्हें भारत के खिलाफ खेलने के लिए 12 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गयी है और उम्मीद है कि अंतिम ग्यारह में भी उनका चुनाव होगा।
#1 रोहित शर्मा
भारत की तरफ से इस खास लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम शामिल है। रोहित अपने करियर के शुरूआती चरण में ही फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में रोहित ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद तेज पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और उन पर बतौर ओपनर केएल राहुल के साथ तेज शुरूआती दिलाने की जिम्मेदारी होगी।