विश्व क्रिकेट में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का रोमांच इन दिनों छाया हुआ है। आईपीएल का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं खिलाड़ी भी इस सीजन में जबरदस्त दमखम दिखा रहे हैं। आईपीएल का ये सीजन पिछले हफ्ते शनिवार (26 मार्च) को शुरू होने के बाद पहले सप्ताह को पूरा कर चुका है।
आईपीएल 2022 के सफर के पहले हफ्ते में एक से एक शानदार मैच देखने को मिले, तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों का जलवा भी खूब देखा गया। देश-विदेश से कई जबरदस्त खिलाड़ी इस सीजन अपना डेब्यू करते नजर आये हैं। आईपीएल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का दम दिखाने का एक जबरदस्त मंच है और इस सीजन भी कई खिलाड़ी अपने हुनर जलवा दिखा रहे हैं। पहले सप्ताह के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो फ्लॉप भी रहे लेकिन कुछ डेब्यू करने वाले नए खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2022 के पहले सप्ताह प्रभावित करने में सफल हुए।
3 डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2022 के पहले सप्ताह में सभी को प्रभावित किया
#1 आयुष बदोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स)
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कई बड़े सितारें अपनी टीम में शामिल किए हैं और उन पर खूब पैसा खर्च किया। इन खिलाड़ियों के बीच कुछ खिलाड़ियों को काफी सस्ते में अपने पाले में किया, जिसमें एक नाम दिल्ली के 22 साल के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी का है। बदोनी को लखनऊ ने केवल 20 लाख रुपये में खरीदा और उन्हें पहले ही मैच में डेब्यू करने का मौका भी दे दिया। उन्होंने ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ही मैच में डेब्यू करते हुए 54 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अपनी फॉर्म दिखाते हुए तेजी से 9 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर जीत दिलायी। पहले ही हफ्ते के मैचों में आयुष ने हर किसी को प्रभावित किया।
#2 भानुका राजपक्षे (पंजाब किंग्स)
आईपीएल के प्लेटफॉर्म पर अब श्रीलंका के ज्यादा खिलाड़ी नहीं देखे जाते। श्रीलंका के कई खिलाड़ी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन इस सीजन में गिनती के ही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें से एक नाम श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे का है। राजपक्षे को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला। भानुका राजपक्षे को पंजाब किंग्स ने इस सीजन के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका दिया और इन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले मैच में भानुका ने 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली, तो दूसरे मैच में भी उन्होंने केवल 9 गेंद में 31 रन बनाए। अपने डेब्यू सीजन के पहले सप्ताह में ही भानुका ने खास प्रभाव छोड़ा है।
#3 आकाश दीप (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल के मंच पर पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को एक से एक शानदार तेज गेंदबाज मिले हैं। इस सीजन में भी कई युवा तेज गेंदबाजों को अलग-अलग टीमों में जगह मिली है, जिसमें एक बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था और उन्हें आरसीबी ने सीजन के अपने पहले मैच में ही डेब्यू का मौका दिया। आकाश पहले मैच में तो 1 विकेट ही ले सके, लेकिन इस सीजन के दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं हासिल की। वो अब तक 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। इस तरह से उन्होंने भी डेब्यू करने के बाद इस सीजन के पहले हफ्ते में प्रभावित किया है।