#2 भानुका राजपक्षे (पंजाब किंग्स)
आईपीएल के प्लेटफॉर्म पर अब श्रीलंका के ज्यादा खिलाड़ी नहीं देखे जाते। श्रीलंका के कई खिलाड़ी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन इस सीजन में गिनती के ही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें से एक नाम श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे का है। राजपक्षे को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला। भानुका राजपक्षे को पंजाब किंग्स ने इस सीजन के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका दिया और इन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले मैच में भानुका ने 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली, तो दूसरे मैच में भी उन्होंने केवल 9 गेंद में 31 रन बनाए। अपने डेब्यू सीजन के पहले सप्ताह में ही भानुका ने खास प्रभाव छोड़ा है।
#3 आकाश दीप (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल के मंच पर पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट को एक से एक शानदार तेज गेंदबाज मिले हैं। इस सीजन में भी कई युवा तेज गेंदबाजों को अलग-अलग टीमों में जगह मिली है, जिसमें एक बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था और उन्हें आरसीबी ने सीजन के अपने पहले मैच में ही डेब्यू का मौका दिया। आकाश पहले मैच में तो 1 विकेट ही ले सके, लेकिन इस सीजन के दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं हासिल की। वो अब तक 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। इस तरह से उन्होंने भी डेब्यू करने के बाद इस सीजन के पहले हफ्ते में प्रभावित किया है।