# 1 शिमरोन हेटमायर (वेस्टइंडीज)
शिमरोन हेटमायर कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद लाइटलाइट में आने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेला और 12 पारी में 40 की औसत से एवं 150+ की स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए।
उन्होंने भारत के खिलाफ पहले ओडीआई में केवल 75 गेंदों पर शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजी लाइनअप की अच्छी खासी पिटाई की थी। साथ ही उन्होंने दूसरे गेम में 95 रन बनाए। उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनका सपना आईपीएल में खेलना है और उनका ये सपना पूरा हो सकता है क्योंकि उनके प्रदर्शन ने आईपीएल मे चयन के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की है।
हेटमायर पर निश्चित रूप से टीमों की बड़ी बोलियां लगना तय है और वे आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़ा एसेट साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है
लेखक: श्रेयस
अनुवादक: हिमांशु कोठारी