#1 अंबाती रायुडू
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार सीजन होने के बाद ओडीआई क्रिकेट में अंबाती रायुडू के लिए दरवाजे खुल गए। हालांकि, रायडू अभी भी सबसे छोटे प्रारूप में अपनी जगह का इंतजार कर रहे हैं। रायुडू ने केवल 6 अंतर्राष्ट्रीय टी20 खेले हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाने का उचित मौका नहीं मिला है। नम्बर 4 पर वनडे क्रिकेट में रायुडू अपनी जगह बना चुके हैं।
धैर्य सफलता की कुंजी है और रायुडू ने अपने पूरे करियर में इसे काफी दिखाया है। आईपीएल में 4 अच्छे सीजन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। अब सबसे छोटे प्रारूप में वापसी के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। रायुडू की आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मौजूदगी जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'
लेखक: अथर्व आपटे
अनुवादक: हिमांशु कोठारी