युवराज सिंह के एक वनडे ओवर में 30 रन
यह बात युवराज के बल्ले से निकले छह छक्कों से कुछ महीने पहले की है। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पारी के पचासवें ओवर में युवराज को पांच छक्के पड़े थे। इंग्लिश बल्लेबाज दिमित्री मैसकैरेंहास ने युवी के ओवर में 30 रन जुटाए थे। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम ही है।
Edited by Naveen Sharma