English players who may go unsold in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां बीसीसाआई पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रही है। बोर्ड ने शुक्रवार को इस मेगा टी20 लीग के शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें देश-विदेश के 574 खिलाड़ियों को रखा गया है। इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड से भी कई खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ियों का जबरदस्त जलवा देखने को मिलता रहा है। एक बार फिर से यहां के कई स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में बटलर, साल्ट, लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी बड़ी रकम पर दांव मार सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऑक्शन की टेबल पर अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो जा सकते हैं अनसोल्ड:-
3. सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे सैम बिलिंग्स का नाम अब धीरे-धीरे गायब होता जा रहा है। वो पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड की टीम से जगह खो चुके हैं, तो साथ ही अब आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाता है। आईपीएल मे ये स्टार इंग्लिश विकेटकीपर कुछ टीमों के साथ खेल चुका है। जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहा है। एक बार फिर से बिलिंग्स मेगा ऑक्शन में दिखेंगे, लेकिन यहां उन्हें शायद ही कोई टीम भाव देगी।
2. आदिल रशीद
टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद का जवाब नहीं है। इस फिरकी गेंदबाज ने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में जबरदस्त छाप छोड़ी है। आदिल रशीद एक विकेट टेकर होने के साथ ही रनों पर भी अंकुश लगाने की कला जानते हैं। उन्हें इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में प्रमुख गेंदबाज माना जाता है। लेकिन रशीद का आईपीएल में खास प्रभाव नहीं रहा है। वो अब तक पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से जरूर खेले हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं। इस बार भी रशीद को कोई खरीरदार मिलना मुश्किल ही लग रहा है।
1. बेन डकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बेन डकेट साबित हो रहे हैं। इस छोटे कद के इंग्लिश बल्लेबाज को जहां मौका मिल रहा है, वहां अपना परचम लहरा रहे हैं। बेन डकेट काफी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली वाले माने जाते हैं। उनका नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन अब बेन डकेट को नीलामी में कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी, ये काफी मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में ये इंग्लिश खिलाड़ी अनसोल्ड जा सकता है।