आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और काउंटडाउन अभी से शुरु हो गया है। इस बार की आईपीएल नीलामी में कई फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड युवा भारतीय खिलाड़ियों को भी खरीदा है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं।
इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन अंडर -19 क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल टीमों ने बोली लगाई। अगर इन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला तो ये काफी बेहतरीन प्रदर्शन इस बार के आईपीएल सीजन में कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब भारतीय गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर जीत दिलाई
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन अपना डेब्यू कर सकते हैं।
आईपीएल के इस सीजन डेब्यू कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी
3.रवि विश्नोई - किंग्स इलेवन पंजाब
रवि विश्नोई अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और इस बार आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप में रवि बिश्नोई ने सिर्फ 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने 4 विकेट निकाले थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं, ऐसे में उन्हें इस आईपीएल सीजन डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली इसके बावजूद वो फ्लॉप रहे
विश्नोई मॉर्डन-डे लेग स्पिनर हैं जो गेंद को ज्यादा हवा नहीं देते हैं। वो अपनी स्टॉक डिलीवरी पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं और फ्लाइट नहीं देने के बावजूद गेंद को टर्न कराते हैं। जिस तरह के वो गेंदबाज उसे देखते हुए उन्हें इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अगर इन्हें मौका मिला तो निश्चित तौर पर ये अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं। देखना ये है कि उन्हें इस बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।