#2 झाय रिचर्डसन (14 करोड़)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पंजाब किंग्स के ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और उन्हें 14 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा गया। 24 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को उनके बीबीएल में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया। रिचर्डसन बिग बैश 2020 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने मात्र 14 मैचों में 29 विकेट लेकर विरोधी टीमों की कमर तोड़ दी थी।
पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में मोहम्मद शमी के सहयोगी गेंदबाज और अंत में बल्लेबाजी करने के इरादे से खरीदा है मगर शायद चीजें वैसी ना हो जैसी उन्हें लग रही हैं। इतिहास गवाह रहा है कि बिग बैश से आए गेंदबाज हमेशा ही आईपीएल में जूझते नजर आए हैं। भले ही वह डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन या फिर टॉम करन हो। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए हमें लगता है कि उनका यह सीजन बहुत खास नहीं जाने वाला है।
#1 काइल जेमिसन (15 करोड़)
टेस्ट क्रिकेट के इस बेहतरीन गेंदबाज को जब आरसीबी ने 15 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा तो सबको इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होना लाजिमी हैं । हालांकि हाल ही में हुई न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन ने लोगों की उम्मीदों पर अभी से पानी फेरना शुरू कर दिया है। जैमिसन ने इस सीरीज में फेंके गए 15 ओवरों में 12 की इकॉनमी से 175 रन खर्चे हैं जो कि काफी ज्यादा होते हैं।
भारतीय सरजमी में जेमिसन का यह पहला अवसर होगा जब वह इतनी बड़ी लीग में हिस्सा लेंगे। लंबे कद के होने के कारण उन्हें पिच में अधिक बाउंस प्राप्त होता है जो बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। हालांकि इन सबके बाद भी हमें लगता कि वे अपनी धनराशि पर खरे उतरने में नाकामयाब होंगे क्योंकि उनके ऊपर आरसीबी की डेथ बॉलिंग संभालने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी।