आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन व रिलीज किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कई आईपीएल टीमों द्वारा ओपनर बल्लेबाजों को भी रिलीज किया गया है।
केकेआर और आरसीबी जैसी आईपीएल टीमों को एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज की जरुरत दिख रही है, इसलिए ओपनर बल्लेबाज आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी डिमांड पर रहने वाली है। इन 2 टीमों के अलावा अन्य टीमें भी विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में अपनी दिलचस्पी जरुर दिखाएंगी।
आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन 3 विदेशी विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में बिक सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
आरोन फिंच
आरोन फिंच पिछले काफी सालों से आईपीएल खेल रहे हैं। इस दौरान वह कई टीमों से खेल चुके हैं। उन्हें 75 आईपीएल मैचों का अनुभव हैं, जिसमे उन्होंने 26.31 की औसत व 130.69 के स्ट्राइक रेट से 1737 रन बनाए हुए हैं। आरोन फिंच आईपीएल में कुल 13 अर्धशतक बना चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन का रहा है।
वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर में कप्तानी कर रहे है और उनका फॉर्म भी शानदार हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बना रहे हैं। फिंच आक्रमक अंदाज से खेलना पसंद करते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखते हैं। वह अपनी टीम के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
आईपीएल 2020 की नीलामी में कई फ्रेंचाइजीयों की नजर आरोन फिंच पर होगी और निश्चित ही उन्हें नीलामी से एक बड़ी रकम मिल सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
क्रिस लिन
क्रिस लिन ने जिस प्रकार टी-10 लीग में विस्फोटक बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को उन्हें रिलीज करने का काफी अफ़सोस हो रहा होगा।
क्रिस लिन का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 41 मैचों में 33.68 की शानदार औसत से आईपीएल में 1280 रन बनाए हैं।
जिस तरह उन्होंने टी-10 लीग में बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें नीलामी से एक बड़ी रकम मिलने वाली है। यह भी हैरान करने वाली बात नहीं होगी, कि अगर वह इस आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हों।
जेसन रॉय
जेसन रॉय इंग्लैंड के एक आक्रामक ओपनर बल्लेबाज है। वह पहली ही गेंद से बड़े-बड़े शॉट्स खेलने का दम रखते हैं। विश्व कप 2019 में जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईपीएल 2020 की नीलामी में जेसन रॉय भी अच्छी रकम पा सकते हैं। गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके जेसन रॉय ने आईपीएल के 8 मैचों में 29.83 की औसत से 179 रन बनाए हुए हैं।