3 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने फीमेल फ्रेंड को ही बना लिया जीवनसाथी, RCB की खिलाड़ी भी शामिल

women cricketers married female partners, Amy Satterthwaite, Ashleigh Gardner
एश्ले गार्डनर के अलावा डेनियल वायट भी लिस्ट में शामिल (photo credit: instagram/ashleigh_gardner97,,danniwyatt28)

Famous women cricketers married with female partners: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका राइट से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर करीबी परिवार, दोस्त मौजूद रहे। एश्ले गार्डनर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी शादी की जानकारी दी। सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में स्टार खिलाड़ी ने लिखा- Mrs & Mrs Gardner।

Ad

शायद दी आपको पता हो कि एश्ले गार्डनर और मोनिका राइट से पहले कई महिला खिलाड़ियों ने फीमेल फ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। इस लिस्ट में ज्यादातर नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सेम जेंडर में शादी की है।

3 महिला खिलाड़ी जिन्होंने फीमेल फ्रेंड को बनाया लाइफ पार्टनर

3. इंग्लैंड की मशहूर महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर

इंग्लैंड की मशहूर महिला विकेटकीपर सारा टेलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं, सारा टेलर ने अपनी फीमेल फ्रेंड से शादी रचाई है। सारा साल 2023 में मां भी बन चुकी हैं, गौरतलब है कि सारा टेलर ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह 2009 और 2017 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थीं। फिलहाल वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

2. इंग्लैंड की महिला ऑलराउंडर डेनियल वायट

इंग्लैंड की महिला ऑलराउंडर डेनियल वायट ने स्पोर्ट्स एजेंट जॉर्जी हॉज को काफी समय तक डेट करने के बाद मार्च 2023 में एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया था और सगाई की थी। गौरतलब है कि विराट कोहली से भी वायट का नाम जुड़ चुका है। वायट को विराट कोहली पर तगड़ा क्रश था।

Ad

एमी सैटरवेट और ली ताहुहू

न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट और ली ताहुहू ने 2017 में शादी की थी। एमी सैदरवेट बाएं हाथ की बैटर हैं, जबकि ताहुहू एक बेहतरीन राइट आर्म स्पीडस्टर हैं। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम ग्रेस मैरी सैदरवेट है। सैदरवेट ने 13 जनवरी 2020 को बेटी को जन्म दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications