Fastest Fifty for India in Test Format: टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज बहुत ही बदल गया है। वैसे कई बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट को इस दौर में टेस्ट की तरह खेलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी-कभी इस फॉर्मेट को वनडे स्टाइल में खेलते हैं, तो कभी-कभी टी20 स्टाइल में भी खेलते हुए दिखायी देते हैं। इस तरह से टेस्ट फॉर्मेट में फटाफट क्रिकेट का भी प्रभाव दिखने लगा है। जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कई बार ऐसा करते हुए देखा जाता है।
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस फॉर्मेट में कई बेहतरीन और आकर्षक पारियां खेली हैं, जिसमें वो कई बार तेजी से रन बनाते हुए देखे गए हैं। कुछ उसी अंदाज में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दिखाया। जहां ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने तेजी के साथ रन बनाते हुए भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपनी ये पारी शामिल की। तो चलिए आपको बताते हैं भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेली गई 3 सबसे तेज अर्धशतकीय पारी।
3.कपिल देव- 30 गेंद (1982)
भारत के पूर्व महान कप्तान रहे कपिल देव एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी रहे हैं। कपिल देव वैसे तो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उनमें बल्लेबाजी की भी जबरदस्त क्षमता थी। कपिल देव ने अपने करियर में कई बढ़िया पारियां खेली हैं। इसी में एक उन्होंने 1982 में पाकिस्तान के दौरे पर खेली थी। उन्होंने फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
2.ऋषभ पंत- 29 गेंद (2025)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त टीम के सबसे अहम बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक से एक तूफानी पारी खेली, जिसमें सिडनी में खेली ये पारी भी कमाल की रही। इस पारी के दौरान पंत पूरी तरह से फ्लो में दिखे और कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस स्टार बल्लेबाज ने सिडनी में खेले गए इस टेस्ट मैच में सिर्फ 29 गेंद में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर डाली थी।
1.ऋषभ पंत- 28 गेंद (2022)
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी कई बार टी20 फॉर्मेट के अंदाज में खेले हैं। इसी तरह से उनकी एक पारी साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ निकली थी, जब पंत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया था। पंत की ये पारी बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिली थी।