कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शुरुआती कुछ सीजन सौरव गांगुली ने कप्तानी की थी। इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। सौरव गांगुली को तीन सीजन के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स में रिटेन भी नहीं किया गया था। इसके बाद गौतम गंभीर को कप्तान बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में लाया गया और यहाँ से टीम ने सफलता की नई कहानी लिखी।
गौतम गंभीर ने एक संतुलित और मजबूत टीम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैम्पियन बनाया। सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही यह संभव हुआ था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 में पहली बार ख़िताब जीता। इसके बाद 2014 में भी इस टीम ने खिताबी जीत हासिल की। गौतम गंभीर के रहते इस टीम ने हर बड़ी टीम को पटखनी दी। क्रिस लिन, सुनील नारेन और रॉबिन उथप्पा जैसे कई दिग्गजों ने बेहतरीन खेल के बल पर टीम की सफलता में चार चाँद लगाए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में उम्दा प्रदर्शन कर केकेआर ने खुद को बेस्ट टीमों में स्थापित कर लिया। हर टीम का प्रदर्शन उनके खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर निर्भर करता है। केकेआर के लिए खेलते हुए तीन खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिनका जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के 3 फ्लॉप खिलाड़ी
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 2017 के आईपीएल में 5 करोड़ की राशि देकर खरीदा गया था। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उनकी इकोनोमी रेट भी 9 से ऊपर की रही थी। शुरुआती तीन मैचों में पिटाई खाने के बाद उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया। इसके बाद टूर्नामेंट के अंत में उन्हें वापस तीन मैचों में खिलाया गया।
मिचेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का प्रदर्शन भी केकेआर के लिए बेहद खराब रहा। पांच मैचों में उन्होंने 2 विकेट केकेआर के लिए झटके। मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल जॉनसन को शामिल किया गया था। उम्मीद उनसे काफी ज्यादा थी लेकिन उन्होंने 10 से भी ज्यादा के औसत से रन खर्च किये। यह उनका शर्मनाक प्रदर्शन था।
मोहम्मद हफीज
आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे। मोहम्मद हफीज ने केकेआर के लिए आठ मैच खेले और 64 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने महज दो ही विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में उनका 16 रन उच्च स्कोर था। इस प्रदर्शन की उम्मीद केकेआर ने उनसे कभी नहीं की होगी। वह अपना बेस्ट देने में पूरी तरह फ्लॉप रहे।