Foreign players who may go unsold: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन को लेकर कुछ ही इंतजार करना है। इस मेगा टी20 लीग के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाली इस ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी उतरने वाले हैं, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है, जिसमें 400 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं। इस नीलामी में 2 करोड़ रूपये के स्लैब में भारत के स्टार खिलाड़ियों के साथ ही कुछ विदेशी दिग्गज भी शामिल हैं। जिसमें से चलिए आपको बताते हैं 2 करोड़ के स्लैब में शामिल वो 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस मेगा ऑक्शन में रह सकते हैं अनसोल्ड।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। ये कंगारू खिलाड़ी सालों से जलवा दिखा रहा है। स्मिथ ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस रखी है। लेकिन स्मिथ का सोल्ड होना काफी मुश्किल माना जा रहा है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हालिया समय में टी20 फॉर्मेट के अनुरूप नहीं माना जाता है। वैसे स्मिथ आईपीएल में लंबे समय तक खेले हैं और वो राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं।
2.मैट हेनरी
न्यूजीलैंड ने पिछले ही दिनों भारत को उनकी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात दी। कीवी टीम की इस जीत में उनके तेज गेंदबाज मैट हेनरी का कमाल का योगदान रहा है। मैट हेनरी अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतर रहे हैं। उन्होंने 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में अपना नाम रखा है, लेकिन उन पर बोली लगना काफी मुश्किल दिख रहा है। उन्होंने अब तक आईपीएल में काफी कम खेला है, जो पिछले सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन 4 मैच में 1 ही विकेट ले सके थे।
1.नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की मौजूदा टेस्ट टीम में स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन सबसे बड़े विकेट टेकर हैं। इस फिरकी गेंदबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन वहीं इस खिलाड़ी का नाम व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। लियोन को आईपीएल में अब तक खेलने में सफलता हाथ नहीं लग सकी है। लेकिन एक बार फिर से उन्होंने 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में रजिस्ट्रेशन कराया है। जहां उन्हें शायद ही कोई खरीददार मिलने वाला है।