3 बड़े विदेशी खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है (Photo Credit - IPLT20.COM)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है (Photo Credit - IPLT20.COM)

Top 3 Overseas Players Delhi Capitals Could Release : आईपीएल ऑक्शन 2025 को लेकर इस वक्त काफी गहमा-गहमी जारी है। कई सारी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। हर एक टीम अपने-अपने हिसाब से स्ट्रैटजी बनाने में लगी हुई है। आईपीएल ऑक्शन को लेकर मुंबई में जो मीटिंग हुई, उसमें कई तरह के सुझाव भी दिए गए। हर एक फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से सुझाव दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार मेगा ऑक्शन है और इसी वजह से दिल्ली की टीम कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। कोच रिकी पोंटिंग पहले ही जा चुके हैं और अब कई विदेशी खिलाड़ियों का भी पत्ता साफ हो सकता है।

3.एनरिक नॉर्ट्जे

दिल्ली कैपिटल्स की टीम साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को इस बार रिलीज कर सकती है। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था। एनरिक नॉर्ट्जे ने पिछले सीजन कुल मिलाकर छह मैच खेले थे और इस दौरान 7 ही विकेट ले पाए थे और उनका इकॉनमी रेट भी काफी खराब रहा था। नॉर्ट्जे ने 13.36 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने महंगे साबित हुए थे। इसी वजह से उन्हें इस बार रिलीज किया जा सकता है।

2.शाई होप

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शाई होप को भी टीम रिलीज कर सकती है। उनके साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि आसानी से उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बनती है और इसी वजह से शाई होप को रिलीज किया जा सकता है। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैच खेले थे और इस दौरान 183 रन बनाए थे। वो एक भी अर्धशतक इन 9 मैचों के दौरान नहीं लगा पाए थे।

1.डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के दौरान काफी खराब रहा था। 8 मैचों में वॉर्नर सिर्फ 168 रन ही बना सके थे। मेगा ऑक्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज करके दूसरे सलामी बल्लेबाज को टीम में ले सकती है। वो पिछले कई सीजन से टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications