3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं

With the World Cup squad slowly setting into place, who will form the backup for the players?

#1 अशोक डिंडा

अशोक डिंडा का नाम कुछ समय के लिए क्रिकेट प्रेमी भूल गए थे। मैच के दौरान जिस एनर्जी के साथ अशोक खेलते हैं उससे वो पूरा मैच पलटने का दमखम रखते हैं। चोट और फिर भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे।

घरेलू मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। साल 2017-2018 में अशोक डिंडा रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस दौरान अशोक ने आठ मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अच्छी औसत के साथ अशोक ने 39 मैचों में 45 विकेट झटके हैं। अटैकिंग गेंदबाजी और अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्हें बैकअप खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो वनडे में लंबे करियर के बाद भी अब तक टिके हुए हैं

लेखक: श्रेयस

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links