#1 मनविंदर बिस्ला
इस लिस्ट में पहला नाम है मनविंदर बिस्ला का, जो कि साल 2012 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी साबित हुए थे। उन्होंने उस सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 48 गेदों में 89 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इसके बाद यह लग रहा था कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टी20 में स्टार खिलाड़ी साबित हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बिस्ला ने 2013 के सीजन में भी केकेआर की ओर से कुल 255 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद साल 2015 में वह केकेआर को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए, और यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन साबित हुआ। उन्होंने उस सीजन आरसीबी की ओर से मात्र 2 मैच ही खेले थे।
Edited by सावन गुप्ता