3 दिग्गज क्रिकेटर जिनका बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ परवान पर चढ़ा प्यार, मगर नहीं बन पाए जीवनसाथी; एक पाकिस्तानी भी शामिल

अजय जडेजा
अजय जडेजा की तस्वीर (photo credit: instagram/travelermaan,,x.com/ICC)

Cricketers and Bollywood Actress Affairs: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। क्रिकेट जगत की ज्यादातर जोड़ियां बॉलीवुड से ही बनी हैं। जब भी किसी क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की प्रेम कहानी या फिर उनकी शादी की बात होती है, तो सबसे पहले जुबां पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम आता है। लेकिन इस जोड़ी से पहले भी कई क्रिकेटर्स ऐसे थे जो बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे। कई प्रेम कहानियों को शादी जैसे रिश्ते का नाम भी मिला, लेकिन कई प्रेम कहानियां सिर्फ सुर्खियों में ही सिमट कर रह गईं।

Ad

इसी कड़ी में आज उन क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे, जिनके अफेयर के किस्से तो खूब रहे लेकिन किसी का पारिवारिक कारणों की वजह से किसी का आपसी सहमति से रिश्ता टूट गया। आइए देखते हैं ऐसी जोड़ियों की पूरी लिस्ट जिनका प्यार शादी में तब्दील नहीं हो पाया:-

3- इमरान खान और रेखा

सन् 1985 में इमरान खान और रेखा के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। कहा जाता है कि उस वक्त मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि रेखा और इमरान ने एक महीना साथ बिताया था। दोनों को कई बार नाइट क्लब में भी देखा गया था। अखबारों में खबरें आई थीं कि रेखा की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी के पार्टनर के रूप में इमरान खान से बेहतर कोई नहीं लगता। इमरान खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस का साथ पसंद था। लेकिन वह किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी के बारे में नहीं सोच सकते हैं। बाद में इमरान खान और रेखा ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

2- वेंकटराघवन और हेमा मालिनी

एक वक्त पर भारतीय क्रिकेटर वेंकटराघवन और हेमा मालिनी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। मीडिया में दोनों के रिश्ते के बारे में खबरें आती थीं। लेकिन यह प्यार सिर्फ एक तरफा था। वेंकटराघवन अपने प्यार का खुले तौर पर इजहार करने के बाद भी हेमा मालिनी से शादी नहीं कर पाए। उस वक्त हेमा मालिनी का दिल किसी और के लिए धड़कता था। जिसकी वजह से उन्हें यह रिश्ता स्वीकार नहीं था।

Ad

1- अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी। माधुरी ने अजय को बॉलीवुड में आने में मदद की थी। अजय जडेजा गुजरात के शाही परिवार से आते हैं, जबकि माधुरी का परिवार सामान्य था। अजय जडेजा की रॉयल फिमिली को माधुरी दीक्षित से उनकी करीबियां कभी रास नहीं आईं। साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आया था। जिसके बाद इन दोनों का रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो गया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications