Three Indian cricketers childhood friend their life partner: भारतीय क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां आपने खूब सुनी होंगी, क्रिकेटर्स के अफेयर्स भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। तमाम प्रेम कहानियों में कुछ ही क्रिकेटर्स ने अपने प्यार को बखूबी निभाया और शादी जैसे पवित्र रिश्ते का नाम दिया।आज हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त से शादी की है सिर्फ आर अश्विन ही एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने बचपन के प्यार से शादी की हो बल्कि इस लिस्ट में और भी दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं।3.भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की लव स्टोरीभारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बचपन की दोस्त नूपुर से शादी रचाई है। नुपूर पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। यह दोनों एक दूसरे को 12-13 साल की उम्र से जानते हैं। हालांकि दोनों ने काफी बाद में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। जब इन दोनों के बीच डेटिंग शुरू हुई तब भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे और भारतीय टीम के लिए उनका चयन नहीं हुआ था। इन दोनों का प्रेम कहानी का पता घर वालों को भी नहीं था बल्कि किसी बाहरी शख्स से भुवनेश्वर के घर वालों को इन दोनों के बारे में बताया था।2.आर अश्विन और प्रीती नारायण की लव स्टोरीअश्विन और प्रीति चेन्नई के एक ही स्कूल में पढ़ते थे और बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे।सातवीं कक्षा में ही अश्विन को प्रीति पर क्रश हो गया था। स्कूल के बाद दोनों अलग-अलग कॉलेज गए, लेकिन मुलाकातें जारी रहीं।अश्विन का पूरा ध्यान क्रिकेट पर चला गया, जबकि प्रीति एक इवेंट कंपनी में काम करने लगीं।आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का मौका मिलने के बाद अश्विन और प्रीति की मुलाकात फिर से हुई। उस समय प्रीति सीएसके के लिए सोशल मीडिया हैंडल करती थीं। अश्विन ने प्रीति को क्रिकेट के मैदान में प्रपोज़ किया था।साल 2011 की शुरुआत में दोनों ने सगाई की और 13 नवंबर, 2011 को शादी कर ली। View this post on Instagram Instagram Post1.सुरेश रैना और प्रियंका चौधरीसुरेश रैना और प्रियंका चौधरी बचपन से ही एक- दूसरे को जानते थे। दरअसर प्रियंका का भाई और सुरेश रैना क्लासमेट थे। सुरेश और प्रियंका बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे और अच्छे दोस्त थे। सुरेश रैना के शुरुआती क्रिकेट कोच प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी थे। बड़े होने पर दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। सुरेश लखनऊ के स्पोर्ट्स हॉस्टल चले गए और प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी कर ली। साल 2008 में आईपीएल खेलने के लिए बैंगलोर जा रहे सुरेश की दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका से मुलाकात हुई। इंग्लैंड में ही सुरेश ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज़ किया था। 3 अप्रैल, 2015 को दोनों ने शादी कर ली थी।