Shrinivas Venkataraghavan and Hema Malini love story: क्रिकेट जगत की प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अधिकतर भारतीय क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां बॉलीवुड से ही शुरु हुई हैं। सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी भारतीय एक्ट्रेस की सुंदरता के दीवाने थे। इसी कड़ी में आपको भारतीय क्रिकेटर वेंकटराघवन की और बॉलीवुड हसीना की एक तरफा लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
वेंकटराघवन ने सरेआम अपने प्यार का इजहार भी किया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी बात ना बनी। हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड अदाकरा और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की। उन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। राजेश खन्ना, जीतेंद्र से लेकर धर्मेंद्र तक, उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्ट का हिस्सा हैं। इसी लिस्ट में भारतीय दिग्गज एस. वेंकटराघवन का नाम भी शामिल है।
दोनों का अंयगर फैमिली में हुआ था जन्म
दिग्गज क्रिकेटर एस. वेंकटराघवन तमिलनाडु की अयंगर फैमिली से तालुक्कात रखते हैं। वहीं हेमा मालिनी भी तमिलनाडु के अम्मानकुडी में एक अयंगर फैमिली में जन्मी थीं। सेम प्लेस से होने की वजह से वेंकटराघवन हेमा मालिनी को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज क्रिकेटर श्रीनिवास वेंकटराघवन ने एक बार खुलेआम सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे हेमा की खूबसूरती पर फिदा हैं और उन्हें हेमा से प्यार है। हालांकि उनका ये प्यार एकतरफा था। हेमा मालिनी की तरह से वेंकटराघवन के लिए कुछ भी नहीं था।
एकतरफा प्यार में दीवाने थे वेंकटराघवन
1980 के दौर में हेमा मालिनी की खूबसूरती के चर्चे मायानगरी के हर शख्स की जुबां पर थे। भारत के मशहूर क्रिकेटर एस. वेंकटराघवन उनसे बेहद प्यार करते थे। लेकिन हेमा मालिनी की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था, जिसकी वजह से यह रिश्ता आगे नहींं बढ़ सका। क्योंकि उस वक्त हेमा मालिनी का दिल बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के लिए धड़कता था। 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। यही कारण था कि वेंकटराघवन का एकतरफा प्यार अधूरा रह गया।