Who Will be Team India Next Head Coach : टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश लगातार जारी है। कई सारे दावेदारों के नाम सामने आए लेकिन अभी तक किसी भी नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यही दिग्गज अगला कोच होगा। वहीं कई सारे पूर्व खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग से इंकार कर दिया है। अगर बात करें तो रिकी पोंटिंग, एंडी फ्लावर और जस्टिन लैंगर जैसे विदेशी कोच भारतीय टीम की कोचिंग से इंकार कर चुके हैं।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस बार पूरी संभावना जताई जा रही है कि कोई विदेशी ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकता है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बीसीसीआई के रडार पर हैं। इसके अलावा जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्द्धने के नाम भी सामने आए हैं।
रिकी पोंटिंग, एंडी फ्लावर और जस्टिन लैंगर ने किया इंकार
वहीं इनमें से तीन दिग्गज रिकी पोंटिंग, एंडी फ्लावर और जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया की कोचिंग से इंकार कर दिया है। रिकी पोंटिंग ने फैमिली का हवाला देकर इससे इंकार कर दिया है और ये भी कारण बताया है कि भारतीय टीम का कोच बनने के बाद वो आईपीएल में कोच नहीं बन पाएंगे। वहीं जस्टिन लैंगर ने भारतीय क्रिकेट में दबाव और राजनीति का हवाला देकर ऐसा करने से इंकार कर दिया। लैंगर ने कहा कि उन्हें केएल राहुल ने भारत की कोचिंग करने से मना किया है। जबकि एंडी फ्लावर भी इससे इंकार कर चुके हैं।
गौतम गंभीर को रेस में बताया जा रहा सबसे आगे
हालांकि अभी तक महेला जयवर्द्धने और स्टीफन फ्लेमिंग की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है कि वो इसको लेकर क्या फैसला लेते हैं। भारतीय टीम के हेड कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम भी चल रहा था और ये बताया जा रहा था कि वो इस रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने भी कोई बयान नहीं दिया है। टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है लेकिन अगला बॉस कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस की स्थिति बरकरार है।