T20 टूर्नामेंट में सामने आया फिक्सिंग का काला सच, तीन पूर्व क्रिकेटर हुए गिरफ्तार; एक ने भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

3rd ODI: India v South Africa - Source: Getty
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर को किया गया गिरफ्तार

3 Former South Africa players Arrested For Fixing : वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर से फिक्सिंग का जिन्न सामने निकलकर आया है। इस बार दक्षिण अफ्रीका के तीन पूर्व क्रिकेटरों को फिक्सिंग के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। पूर्व तेज गेंदबाज लोनोवो सोत्सोबे, थामसानका टीसोलेकिले और एथी भालाती को 2015/16 के टी20 रैम स्लैम चैलेंज के दौरान फिक्सिंग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

एथी भालाती को 18 नवंबर को अरेस्ट किया गया था और टीसोलेकिले और सोत्सोबे को 28 और 29 नवंबर को अरेस्ट किया गया। डीपीसीई की करप्शन इन्वेस्टीगेशन यूनिट की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।

एथी भालाती को प्रिटोरिया की स्पेशलाइज्ड कर्मशियल क्राइम कोर्ट के सामने पेश किया गया। उनका केस 20 फरवरी 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं टीसोलेकिले और सोत्सोबे के ऊपर पांच मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इनके केस की सुनवाई 29 नवंबर को हुई और अब 26 फरवरी 2025 तक के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

यह तीनों पूर्व क्रिकेटर तब शक के घेरे में आए जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एंटी करप्शन ऑफिसर ने पूर्व खिलाड़ी गुलाम बोदी के मैच फिक्सिंग में इन्वॉल्वमेंट को उजागर किया था। जांच में पता चला कि बोदी ने भारतीय बुकीज के साथ मिलकर इन तीनों खिलाड़ियों को एप्रोच किया था और इनसे टी20 रैम स्लैम में मैच फिक्स करने के लिए कहा था। बोदी को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें आठ मामलों में दोषी मानते हुए अक्टूबर 2019 में पांच साल की सजा सुनाई गई थी।

लोनोवो सोत्सोबे ने भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट और वनडे

आपको बता दें कि लोनोवो सोत्सोबे दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 5 टेस्ट, 61 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 9 विकेट लिए थे। वनडे में 94 विकेट चटकाए थे और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए थे। लोनोवो सोत्सोबे ने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने आखिरी वनडे 11 दिसंबर 2013 को खेला था और भारत के ही खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच न्यूलैंड्स में 2 जनवरी 2011 को खेला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications