टी20 के 3 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहे

बेन कटिंग का परफॉर्मेंस राजस्थान रॉयल्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा
बेन कटिंग का परफॉर्मेंस राजस्थान रॉयल्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। शेन वॉर्न की अगुवाई में उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया था। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि उस टीम में ज्यादा स्टार खिलाड़ी नहीं थे।

Ad

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत से ही यही खासियत रही है कि उनकी टीम ज्यादा बड़े सितारों से सजी नहीं होती है लेकिन उनके पास काफी उपयोगी प्लेयर होते हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम हमेशा युवा खिलाड़ियों पर काफी निवेश करती है और कोई भी अगर युवा प्रतिभाशाली प्लेयर होता है तो वो उसे नीलामी में खरीदने से पीछे नहीं हटते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से अभी तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है। इनमें से कई प्लेयर सफल रहे हैं तो कुछ उतने सफल नहीं रहे। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वो फ्लॉप रहे। हम आपको टी20 के ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहने वाले टी20 के 3 दिग्गज खिलाड़ी

3.बेन कटिंग

बेन कटिंग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं
बेन कटिंग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर बेन कटिंग भी एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला। बेन कटिंग 2014 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और उन्हें मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे और गेंदबाजी के 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट निकाला था।

Ad

बेन कटिंग टी20 के एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को मैच जिताया था। हालांकि बेन कटिंग राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए।

2.टिम साउदी

टिम साउदी
टिम साउदी

टिम साउदी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। वो आरसीबी की तरफ से काफी महंगे साबित हुए थे। हालांकि 2014-15 में जब वो अपने प्राइम पर थे तब वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो फ्रेंचाइजी की तरफ से फ्लॉप रहे थे।

Ad

2014 के आईपीएल सीजन में टिम साउदी 3 मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे और 7.6 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे। वहीं 2015 के सीजन में वो 7 मैचों में 8.82 की महंगी इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 6 ही विकेट चटका पाए थे।

1.डार्सी शॉर्ट

डार्सी शॉर्ट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए
डार्सी शॉर्ट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए

डार्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। बीबीएल के 45 मैचों में उन्होंने 46.21 की शानदार औसत और 143.36 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1802 रन बनाए थे। इस दौरान डार्सी शॉर्ट ने 15 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े थे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में वो सिर्फ 16.42 की औसत से 115 रन ही बना पाए। डार्सी शॉर्ट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरी तरह फ्लॉप रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications