3 Heroes Team India Win Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से भारतीय टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। अब सबसे ज्यादा बार (3) चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है।
दुबई में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेन इन ब्लू ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बार में चर्चा करेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे।
3. कुलदीप यादव
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी के इससे पहले हुए मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और इस वजह से वो फैंस के निशाने पर भी थे। लेकिन कुलदीप ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाजों के विकेट लेकर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया। कुलदीप ने 10 ओवरों के स्पेल में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए। फाइनल मुकाबले में भी अय्यर ने अपना उम्दा फॉर्म जारी रखा और 62 गेंदों पर 48 रन की अहम पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप निभाई और भारत को जीत दर्ज करने में मदद की।
1. रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रोहित शर्मा ने निभाई। हिटमैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंदों पर 76 रन बनाए, इस दौरान उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। रोहित अगर भारत को मजबूत शुरुआत नहीं दिलाते, तो शायद टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाता।