3 सबसे बड़ी साझेदारियां जो वनडे में आठवें विकेट के लिए भारत की तरफ से हुईं 

एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर
एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर

#2 (84*) दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार बनाम श्रीलंका, 2021

दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार
दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार

श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम लगातार अंतराल में विकेट खोती गई। एक समय जब टीम का स्कोर 193 रनों पर 7 विकेट था उस वक्त यह मुकाबला उनके हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा था।

मगर यहां पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने एक शानदार 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को रोमांचक जीत दर्ज करवाई। इस साझेदारी में सबसे बड़ा योगदान दीपक चाहर का था। चाहर ने इस मैच में 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी नाबाद 19 रन बनाये।

#1 (100*) एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार बनाम श्रीलंका, 2017

एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार
एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार

24 अगस्त 2017 को श्रीलंका में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 232 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने एक बेहतरीन शुरुआत दिलवाई और मात्र 15 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और टीम को एक मजबूत स्थिति पर ला खड़ा किया। हालांकि पहला विकेट गिरते ही भारतीय बल्लेबाजी अकीला धनंजय के सामने लड़खड़ा गयी और भारत का स्कोर 131/7 हो गया। ऐसा लग रहा था अब यह मुकाबला भारत नहीं जीत पायेगा।

हालांकि यहां से धोनी और भुवनेश्वर की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ने 100 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को एक ऐसे मुकाबले में जीत दर्ज करवाई जो उनके हाथ से लगभग फिसल ही गया था। यह भारत की ओर से आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस साझेदारी में धोनी ने 38 और भुवनेश्वर ने 53 रन का योगदान दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar