टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 3 सबसे बड़ी पारियां, लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम दो बार शामिल

ब्रायन लारा के नाम इस मामले में रिकॉर्ड दर्ज है
ब्रायन लारा के नाम इस मामले में रिकॉर्ड दर्ज है

3 Highest Individual Innings In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है।इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों की असली परीक्षा होती है। जो भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सफल रहता है, उसे ही महान क्रिकेटर का दर्जा दिया जाता है। अभी तक टेस्ट इतिहास में कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, स्टीव वॉ, डॉन ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर, जैक कैलिस, कुमार संगकारा और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हुए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों ने कई बड़ी पारियां भी खेली हैं। हाल ही में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में 322 गेंद पर 29 चौके और 3 छक्के की मदद से 317 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 21वीं सबसे बड़ी पारी है। हम आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीन सबसे बड़ी पारियां कौन-कौन सी हैं।

3.ब्रायन लारा - 375 रन vs इंग्लैंड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 30 साल पहले 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की मैराथन पारी खेली थी। ब्रायन लारा ने उस मैच में 538 गेंद पर 45 चौके की मदद से 375 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास की यह अब तक की सबसे बड़ी पारी है। दोनों टीमों के बीच वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था।

2.मैथ्यू हेडन - 380 रन vs ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं। उन्होंने 9 अक्टूबर 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में यह पारी खेली थी। मैथ्यू हेडन ने अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान 437 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान 38 चौके और 11 छक्के की मदद से 380 रनों की शानदार पारी खेली थी।

1.ब्रायन लारा - 400 रन vs इंग्लैंड

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है। लारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 400 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंद पर 43 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 400 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications