Harry Brook Triple Century : इंग्लैंड टीम ने मुल्तान टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त कर दिया है। पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 750 से ज्यादा रन बना दिए। इसमें जो रूट और हैरी ब्रूक का योगदान सबसे अहम रहा। इन दोनों ही बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया। जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त साझेदारी करके वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रूट और ब्रूक ने मिलकर तोड़ा सहवाग और द्रविड़ का सालों पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने 249 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 454 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत के राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग ने भी 2004 के लाहौर टेस्ट मैच में 410 रनों की साझेदारी की थी। रूट और हैरी ब्रूक ने इस जोड़ी को काफी पीछे छोड़ दिया।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह ओवरऑल चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा टेस्ट इतिहास में मात्र तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। इसके अलावा जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों ने 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले कॉलिन कॉडरे और पीटर मे ने 1957 में 411 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
हैरी ब्रूक ने तिहरा और जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा
जो रूट ने इस मुकाबले में 375 गेंद पर 17 चौके की मदद से 265 रन बनाए। जबकि हैरी ब्रूक ने जबरदस्त तिहरा शतक लगाया। उन्होंने 328 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा किया। मुल्तान में ही भारत के वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक लगाया था और अब हैरी ब्रूक ने भी वो कारनामा कर दिखाया है। हैरी ब्रूक ने काफी धमाकेदार अंदाज में तिहरा शतक लगाया।