Joe Root Smashed Double Century : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों अपने सबसे बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। इस वक्त वो रन मशीन बने हुए हैं और एक के बाद एक कई सारी बेहतरीन पारी उनके बल्ले से देखने को मिल रही है। जो रूट ने अब एक और मैराथन पारी खेल दी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में जबरदस्त तरीके से दोहरा शतक जड़ा। अब जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनका यह ओवरऑल छठा दोहरा शतक है और उन्होंने एलिस्टेयर कुक (5 दोहरा शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।
जो रूट ने इससे पहले शतक लगाकर कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे और अब उसी पारी को आगे बढ़ाते हुए दोहरा शतक लगा दिया है। रूट ने 305 गेंद खेलकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपने 146वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आए। कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका और उन्होंने कई शानदार शॉट्स लगाए।
ड्रॉ की तरफ अग्रसर पाकिस्तान vs इंग्लैंड मुल्तान टेस्ट
जो रूट की इस बेहतरीन पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त लेने में कामयाब रही। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 600 से ज्यादा रन बना दिए हैं। पाकिस्तान के स्पिनर्स तो पूरी तरह से इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। वहीं तेज गेंदबाज भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। सपाट पिच पर दोनों ही टीमों ने रनों का अंबार लगा दिया। इसी वजह से यह टेस्ट मैच अब ड्रॉ होने की तरफ बढ़ रहा है।
जो रूट ने इससे पहले एलिस्टेयर कुक का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। रूट अब इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए थे। उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाया था। अब जो रूट उनसे आगे निकल गए हैं। इसके अलावा अब जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 147वें टेस्ट मैच के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।