Joe Root 5th Most Runs In Test Cricket : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट लगातार टेस्ट क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अब जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 147वें टेस्ट मैच के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
जो रूट की अगर बात करें पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए। जो रूट अब इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए थे। उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाया था। अब जो रूट उनसे आगे निकल गए हैं।
जो रूट टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
इसके साथ ही जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 13378 रन बनाए थे। जबकि जैक कैलिस ने 13289 और राहुल द्रविड़ ने 13288 रन बनाए थे। अब पांचवें नंबर पर जो रूट आ गए हैं। रूट ने अपने समकक्ष बल्लेबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
जो रूट WTC में 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
इसके अलावा जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 59 टेस्ट मैचों की 107 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की। रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 16 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। रोहित शर्मा ने 34 मैचों में 2594 रन बनाए हैं। इस तरह रूट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 2334 रन ही बनाए हैं।