भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (WI vs IND) का समापन हाल ही में हुआ। मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है। वनडे सीरीज में भारत ने शानदार खेल दिखाया और वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से हराते हुए क्लीन स्वीप भी किया। कप्तान शिखर धवन ने खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज की। वेस्टइंडीज को उसके घर पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले शिखर धवन पहले भारतीय कप्तान बने।
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। कैरेबियाई धरती पर रन बनाना काफी मुश्किल माना जाता है लेकिन भारत के शुभमन गिल ने बतौर ओपनर जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालंकि, वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनर्स हमेशा से रनों के लिए जूझते नज़र आये हैं। यही कारण है कि अब तक भारत की तरफ से सिर्फ 2 ओपनर्स ने शतकीय पारियां खेली हैं।
आज हम जानेंगे भारतीय ओपनर्स के द्वारा वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में बनाये गए 3 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के बारे में।
इन भारतीय ओपनर्स के नाम वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है
#3 शुभमन गिल (98*)
वेस्टइंडीज में भारत के लिए वनडे में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ओपनर के तौर पर युवा शुभमन गिल के नाम दर्ज है। गिल ने हाल ही संपन्न हुई सीरीज के आखिरी मैच 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में बारिश का दखल देखने को मिला था। भारतीय पारी के दौरान जब बारिश आई तो यह बल्लेबाज शतक से दो रन दूर था लेकिन भारत की पारी दोबारा नहीं शुरू हुई और गिल शतक से चूक गए थे।
#2 अजिंक्य रहाणे (103)
टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान रहाणे ने बतौर ओपनर वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी सरजमीं पर एकदिवसीय में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। उन्होंने 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार 103 रन बनाये थे। इस मुकाबले में भी बारिश के कारण रूकावट आयी थी। भारत ने ये मुकाबला 105 रनों के बड़े अंतर से जीता था, इस मुकाबले में विराट और धवन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। रहाणे ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
#1 राहुल द्रविड़ (105)
2006 के वेस्टइंडीज दौरे में भारत की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ कर रहे थे। किंग्स्टन में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल के द्वारा बनाये गए 123 रनों की बदौलत भारत को बारिश से बाधित मैच में 45 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने ओपनर द्रविड़ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था। द्रविड़ ने अपनी 102 गेंदों पर खेली गयी 105 रनों की पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे।