3 भारतीय कप्तान जिन्होंने T20I में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है 

भारतीय कप्तानों के द्वारा खेली गई तीन यादगार पारियां
भारतीय कप्तानों के द्वारा खेली गई तीन यादगार पारियां

क्रिकेट में अच्छा कप्तान वही होता है जो अपनी टीम और खिलाड़ियों को खुद से भी ऊपर रखे। यही कारण है कि दुनिया भर के कई महान कप्तान अपने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर खुद टीम को निचले क्रम पर संभालने का काम करते हैं, जैसा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) किया करते थे।

वहीं दूसरी तरफ एक कप्तान अपने खिलाड़ियों के लिए उदाहरण भी होता है और कई बार खुद अपने प्रदर्शन से उदाहरण सेट करता है। भारतीय टीम की बात करें तो कई सालों तक टीम का नेतृत्व करने वाले महेंद्र सिंह धोनी हमेशा निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर टीम को संभालने का काम करते थे जिस वजह से T20I में उनके नाम ज्यादा बड़ी पारियां नही हैं। हालाँकि, उनके अलावा कुछ खिलाड़ी रहे जिन्होंने कप्तानी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

इन भारतीय कप्तानों ने T20I में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

#3 सुरेश रैना

बतौर कप्तान सुरेश रैना की जीत का प्रतिशत 100 है
बतौर कप्तान सुरेश रैना की जीत का प्रतिशत 100 है

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को T20I विशेषज्ञ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था। रैना ने भारत की ओर से पहला T20I शतक जड़ा था। सुरेश रैना ने तीन T20I मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है और उन्होंने सभी तीनों मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है।

13 जून 2010 को जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सुरेश रैना ने T20I श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में जिंबाब्वे के द्वारा दिए गए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और टीम को नाबाद रहते हुए जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 163.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 72 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे।

#2 विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली

विराट कोहली भारत के लिए T20I में दूसरे सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान 50 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 30 मुकाबलों में जीत हासिल हुई और उनकी जीत का प्रतिशत महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा है। उन्होंने बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व करते हुए बल्ले से कई शानदार पारियां खेली हैं, ऐसी ही एक पारी 6 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। मैच में वेस्टइंडीज के द्वारा 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 188 की स्ट्राइक रेट से 94 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

#1 रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के नाम भारत के लिए T20I में सबसे बड़ी कप्तानी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ एक जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 274.41 की स्ट्राइक रेट से 118 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे। रोहित शर्मा के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के साथ-साथ इस मुकाबले में भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर भी बना था और टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे।

Quick Links