ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट इतिहास में 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी, यशस्वी-राहुल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (Photo Credit_Getty)
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (Photo Credit_Getty)

Highest opening partnerships in Australia for India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। दोनों ही टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिखाया।

Ad

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और एक रिकॉर्ड साझेदारी को अंजाम दिया। यशस्वी और राहुल ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तो चलिए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट की 3 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के बारे में

Ad

3. चेतन चौहान और सुनील गावस्कर- 165 रन, मेलबर्न (1981)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और दिवंगत क्रिकेट चेतन चौहान ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में एक रिकॉर्ड साझेदारी की थी। 1981 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में सुनील गावस्कर ने 70 और चेतन चौहान ने 85 रनों का योगदान दिया था।

2. सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत- 191 रन, सिडनी (1986)

भारत के महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग की साझेदारी में एक और रिकॉर्ड साल 1986 में आया। इस दौरे पर सुनील गावस्कर ने कृष्णमाचारी श्रीकांत के साथ ओपनिंग में 191 रन की साझेदारी को अंजाम दिया। सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इस मैच में सुनील गावस्कर ने 172 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, तो वहीं श्रीकांत ने भी 116 रन बनाए।

1. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल- 201 रन, पर्थ (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन साझेदारी करते हुए 201 रन जोड़े। ओपनिंग में इस साझेदारी के साथ ही यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने |ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी ने 161 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications