#2 रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (267 रन) बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
2019 में हुई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला था। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार साझेदारी की थी और भारत को इस स्कोर तक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 361 गेंदों में 267 रन जोड़े थे। इस साझेदारी में रोहित शर्मा का 150 रनों का जबकि रहाणे का 115 रन का योगदान था।
#1 मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा (317 रन) बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया था। सीरीज के पहले ही टेस्ट में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इस मैच में रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली थी, वहीं उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाते हुए 215 रन बनाए थे दोनों ने पहले विकेट के लिए 494 गेंदों में 317 रन की साझेदारी की थी की। इस साझेदारी में रोहित शर्मा ने 176 रन का और मयंक ने भी 137 रनों का योगदान दिया था।