#2 मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा (370), हैदराबाद, 2013
साल 2013 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 237/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया। भारत की शुरुआत खराब रही और सहवाग 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों के बीच 370 रन की बड़ी साझेदारी हुयी। इस साझेदारी में विजय ने 156 और पुजारा ने 180 रन का योगदान दिया था।
#1 वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (376) , कोलकाता, 2001
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की इस साझेदारी को ना सिर्फ भारत की बल्कि टेस्ट क्रिकेट की एक यादगार साझेदारी में शामिल किया जा सकता है। 2001 में कोलकाता के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा फॉलो ऑन दिए जाने के बाद भारत के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने एक यादगार साझेदारी कर भारत को मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 376 रन की जबरदस्त साझेदारी की थी। लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रन की यादगार पारी इस मैच में खेली थी।