3 सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर जो राजस्थान रॉयल्स ने IPL में बनाये हैं 

सीएसके के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की थी
सीएसके के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की थी

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा है। इस लीग के पहले ही सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स दोबारा कभी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुयी है। । इसके अलावा टीम कुछ मौकों पर ही प्लेऑफ में जगह बना पाई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में भी प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2021 के 47वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक जबरदस्त जीत हासिल की और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को शाम के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर पूरी तरह से डोमिनेट किया और बहुत ही आसानी के साथ उन्हें हरा दिया। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 189 रन का स्कोर तो खड़ा किया लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने इसे बेहतरीन अंदाज में केवल 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के तेवर राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले में ही दिखा दिए थे। उन्होंने इस मैच के साथ ही आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसी कड़ी में आज हम 3 सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर का जिक्र करने जा रहे हैं, जो राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में बनाये हैं।

3 सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर जो राजस्थान रॉयल्स ने IPL में बनाये हैं

#3 70/1 बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर (2010)

माइकल लम्ब ने एक तूफानी पारी खेली थी
माइकल लम्ब ने एक तूफानी पारी खेली थी

आईपीएल 2010 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर पावरप्ले के दौरान बनाया था। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान रॉयल्स को माइकल लम्ब और नमन ओझा की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई और पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। लम्ब और ओझा ने शुरूआती 6 ओवरों में ही 70 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। जबरदस्त शुरुआत के कारण राजस्थान ने यह मैच आसानी से 9 विकेट से अपने नाम किया था।

#2 73/1 बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद (2008)

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

राजस्थान ने पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साल 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीजन में दर्ज किया था। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेले गए मैच में कामरान अकमल के जल्दी आउट होने के बाद ग्रीम स्मिथ और युसूफ पठान ने मिलकर कमाल की बल्लेबाजी की थी। उस दौरान हैदराबाद में खेले गए मैच में रॉयल्स के बल्लेबाजों ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए थे। यह उनका पिछला सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी था।

#1 81/1 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अबू धाबी (2021)

यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस
यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने विस्फोटक शुरुआत दी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में ही टीम के लिए जीत की बुनियाद रख दी थी। राजस्थान ने एविन लुईस का विकेट खोकर 6 ओवर में ही 81 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Quick Links