#2 73/1 बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद (2008)
राजस्थान ने पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साल 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीजन में दर्ज किया था। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेले गए मैच में कामरान अकमल के जल्दी आउट होने के बाद ग्रीम स्मिथ और युसूफ पठान ने मिलकर कमाल की बल्लेबाजी की थी। उस दौरान हैदराबाद में खेले गए मैच में रॉयल्स के बल्लेबाजों ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए थे। यह उनका पिछला सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी था।
#1 81/1 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अबू धाबी (2021)
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने विस्फोटक शुरुआत दी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में ही टीम के लिए जीत की बुनियाद रख दी थी। राजस्थान ने एविन लुईस का विकेट खोकर 6 ओवर में ही 81 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।