#2 210/2 बनाम अफगानिस्तान, 2021
यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में भारत का सामना जब अफगानिस्तान के साथ हुआ तो उनके पास खोने को कुछ नहीं था। इस मुकाबले में भारत ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के अंत में 210 रन बनाए जोकि उनका टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। इसके बाद अंत में पांड्या और पंत ने तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में मात्र 144 रन ही बना सकी और भारतीय टीम को इस मुकाबले में 66 रनों से जीत मिली।
#1 218/4 बनाम इंग्लैंड, 2007
2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण के इस मुकाबले को आखिर कौन भूल सकता है, भारत का सामना यहां इंग्लैंड के साथ हुआ। इस मुकाबले में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया और इस मुकाबले को 18 रनों से अपने नाम भी किया।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 136 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़कर मैच का नक्शा ही पलट दिया और 16 गेंदों पर 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम ने भी इस मुकाबले में बढ़िया बल्लेबाजी की मगर वे 200 रनों तक ही पहुंच सके और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।