3 सबसे बड़े T20I स्कोर जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बनाये हैं 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनाम भारत (Image - Google)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनाम भारत (Image - Google)

भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे (ENG vs IND पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने पहले एकमात्र टेस्ट मैच खेला और उसके बाद टी-20 सीरीज खेली। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली थी। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में जीत तो हासिल कर ली लेकिन आखिरी मैच में इंग्लैंड को ना सिर्फ जीत मिली बल्कि उसने भारत के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।

दरअसल, भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है। इस वजह से भारतीय टीम अपने कई होनहार खिलाड़ियों को मौका देकर एक परफेक्ट स्क्वॉड बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद आखिरी मैच में अपने कुछ मुख्य गेंदबाजों को आराम देकर नए गेंदबाजों का मौका दिया, जिसका काफी हद तक फायदा इंग्लैंड को हुआ और उन्होंने टी-20 में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। आइए हम आपको भारत के खिलाफ इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 3 सबसे बड़े टी-20 स्कोर के बारे में बताते हैं।

3 सबसे बड़े T20I स्कोर जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बनाये हैं

#3 198/9 - ब्रिस्टल - 2018

इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)

इस लिस्ट में तीसरा नंबर 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के ब्रिस्टल में हुए टी-20 मैच का है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.90 की रन रेट से 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। हालांकि मैच को भारत ने 18.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना कर जीत लिया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#2 200/6 - डरबन - 2007

इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 19 सितंबर 2007 को पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हुए इंडिया बनाम इंग्लैंड का टी-20 मैच आता है। यह मैच साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था, और टी-20 इतिहास के सबसे ऐतिहासिक मैचों में से एक है। मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में आई थी और उन्होंने 10 की रन रेट से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच में भी इंग्लैंड को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ अब तक का दूसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। आपको बता दें कि यह वही मैच है, जिसमें युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।

#1 215/7 - नॉटिंघम - 2022

इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम इंडिया -टी20 मैच - (Image - Google)

हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाल ही में इंग्लैंड बनाम भारत टी-20 मैच है, जो नॉटिंघम में खेला गया था। यह मैच 10 जुलाई 2022 को हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.75 की रन रेट से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 बनाए थे। मैच में भारत को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की एक शानदार पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now