3 सबसे बड़े स्कोर जो भारत ने WTC में बनाये

भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम

#2 502/7 बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम, 2019

मयंका अग्रवाल और रोहित शर्मा
मयंका अग्रवाल और रोहित शर्मा

2019 में हुयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इस टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। मयंक अग्रवाल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 215 रन बनाये थे, वहीं रोहित ने 176 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और भारत ने अपनी पहली पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित कर दी।

#1 601/5 बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे, 2019

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अपना सबसे बड़ा स्कोर भी 2019 में खेली गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही बनाया था। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया था और इस मैदान पर हमें विराट कोहली की लाजवाब बल्लेबाजी देखने को मिली। विराट ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया और नाबाद रहे। विराट ने 336 गेंदों पर 254 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 108 रन बनाये थे और अंत में जडेजा ने 91 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने पहली पारी में 601/5 का स्कोर बनाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now