3 highest t20i totals made by indian women's cricket team: टी-20 क्रिकेट धुआंधार बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है। चाहे वह इंटरनेशनल क्रिकेट हो या टी-20 लीग इस फॉर्मेट में हर टीम तेजी से रन बनाना चाहती है। पहले महिला क्रिकेट में आतिशी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन अब महिला क्रिकेट भी काफी तेजी से बदल रहा है। अब अक्सर यह देखने को मिलता है कि महिला क्रिकेट में भी टीमें पुरुषों की तरह ही बड़े स्कोर खड़ी कर रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इस मामले में अधिक पीछे नहीं है। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा बनाए गए तीन सबसे बड़े स्कोर क्या हैं।
#3 198/4 बनाम इंग्लैंड
2018 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुंबई में एक त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेली गई थी। इसी सीरीज के मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध 198/4 पर चार का स्कोर बनाया था। उस समय यह टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सर्वोच्च स्कोर था। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली थी। पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी 53 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज डेनिले वॉयट ने 64 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी। इसकी बदौलत इंग्लैंड ने आठ गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया था।
#2 201/5 बनाम यूएई
2024 में खेले गए विंमेंस एशिया कप के मुकाबले में भारत ने यूएई की गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। भारत ने इस मैच में 201/5 का स्कोर बनाया था और पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में 200 का आंकड़ा छुआ था। हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद में 66 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने केवल 29 गेंदों में नाबाद 64 रन बना दिए थे। भारत ने यह मुकाबला 78 रनों से अपने नाम किया था।
#1 217/4 बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वर्तमान टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने टी-20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/4 का स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज मंधाना ने 47 गेंद में 77 रन बनाए।
निचले क्रम में एक बार फिर रिचा घोष की आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। घोष ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेली। घोष ने अपना अर्धशतक केवल 18 गेंद में पूरा किया जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज लगाया गया अर्धशतक भी है।